Bokaro: ‘नारी समाज और राष्ट्र की अहम धुरी हैं। हमारे देश में नारियों को देवी का दर्जा दिया गया है और जहां नारी का सम्मान होता है, वहीं देवता भी वास करते हैं। देश के स्वाधीनता संग्राम से लेकर आज विकसित भारत निर्माण की यात्रा तक में महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर अग्रणी भूमिका निभा रही हैं और वस्तुतः देश की प्रगति में महिलाएं बराबर की भागीदार हैं।’ ये बातें डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने कहीं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
शनिवार को विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं एवं अन्य महिला कर्मियों को प्राचार्य की ओर से महिला दिवस का आकर्षक शुभकामना पत्र और गुलाब भेंटकर उनके प्रति अभिवादन व्यक्त किया गया। शिक्षिकाएं यह विशेष सम्मान पाकर काफी प्रसन्नचित्त दिखीं और औचक रूप से इस दिवस को खास बनाने के लिए उन्होंने भी प्राचार्य के प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित की। सभी ने प्राचार्य के साथ मिलकर केक भी काटे।Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
विद्यालय के विकास में महिला शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आज डीपीएस बोकारो को जो ख्याति राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पर मिली है, उसमें विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हमारी महिला शिक्षिकाएं विद्यालय का अभिन्न अंग हैं। वे हमारे विद्यार्थियों को करुणा, सहानुभूति, अपनापन और मातृत्व भाव से युक्त एक विशेष लगाव के साथ न केवल पढ़ाती हैं, बल्कि उनके समग्र विकास का मार्ग भी प्रशस्त कर रही हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इस वर्ष की थीम एक्सीलेरेट एक्शन यानी कार्रवाई में तेजी का उल्लेख करते हुए डॉ. गंगवार ने महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने और जागरुकता पैदा करने को लेकर कार्य की गति को तेज करने की जरूरत बताई। मौके पर विद्यालय के उपप्राचार्य अंजनी भूषण, उपप्राचार्या मनीषा शर्मा एवं शालिनी शर्मा, प्रधानाध्यापिका डॉ. सरिता गंगवार, प्रीति सिन्हा, अनिंदिता भद्रा, सुनीता भारद्वाज व ममता त्रिपाठी, सुपरवाइजर निमिषा रानी व फरजाना गजाला नीलू सहित अन्य महिला शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x