Hindi News

हुनर की ताकत: बोकारो की महिलाओं ने साबुन और अचार बनाकर बदली अपनी तकदीर


बोकारो के रीतूडीह, सिजुआ, सतनपुर और बांसगोड़ा की महिलाएं अपनी मेहनत और हुनर से आत्मनिर्भर बन रही हैं। ये महिलाएं नहाने का साबुन तैयार कर इसे बाजार में बेच रही हैं, जिससे उन्हें आर्थिक मजबूती मिल रही है। इससे न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है, बल्कि वे अपने परिवार को भी आर्थिक रूप से सहयोग कर रही हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

समूह में कर रहीं उत्पादन
रीतूडीह सोनाटांड़ की निवासी व मेंटर माधुरी कुमारी बताती हैं कि झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सहयोग से महिलाओं को बाथ शॉप बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। रीतूडीह, सिजुआ और बांसगोड़ा की 10 महिलाओं का एक समूह मिलकर इस काम को अंजाम दे रहा है। साबुन बनाने के लिए दिल्ली से ग्लिसरीन बेस, परफ्यूम और रंग मंगवाए जाते हैं।

बांसगोड़ा पंचायत भवन में महिलाएं मिलकर साबुन तैयार करती हैं। ग्लिसरीन बेस को गर्म कर पिघलाने के बाद उसमें परफ्यूम और रंग मिलाया जाता है। इसके बाद इसे सांचे में डालकर ठंडा किया जाता है, जिससे यह ठोस रूप में परिवर्तित हो जाता है। फिर इसे पैक करके 50 ग्राम और 75 ग्राम के पैक में तैयार किया जाता है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बाजार में मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
बोकारो इस्पात नगर के कैंप दो स्थित पलाश मार्ट में इन साबुनों की बिक्री की जाती है। इससे होने वाले लाभांश को महिलाओं में बांटा जाता है, जिससे हर महिला को चार से छह हजार रुपये प्रति माह की आमदनी हो रही है। इस पहल से न केवल उनका आत्मनिर्भरता का सपना पूरा हो रहा है, बल्कि परिवार की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हो रही है।

अचार से भी बढ़ रही आय
इन हुनरमंद महिलाओं ने सिर्फ साबुन ही नहीं, बल्कि अचार बनाने में भी हाथ आजमाया है। माधुरी कुमारी बताती हैं कि महिलाएं नींबू, आम, आंवला, कटहल, इमली और ओल का अचार तैयार करती हैं। इसके लिए आवश्यक सामग्री की खरीदारी दुंदीबाद बाजार से की जाती है।

यह अचार भी कैंप दो स्थित पलाश मार्ट में बिक्री के लिए भेजा जाता है, जिससे महिलाओं को हर महीने छह हजार रुपये तक की आमदनी हो रही है। सिजुआ निवासी अनुलता, सतनपुर की आशा देवी और बांसगोड़ा की पिंकी देवी बताती हैं कि इस पहल ने उनके जीवन को एक नई दिशा दी है। अब वे खुद के पैरों पर खड़ी होकर अपने परिवार की जरूरतें पूरी कर रही हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#BokaroWomen , #SelfEmployment , #HandmadeSoap , #Entrepreneurship , #WomenEmpowerment


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!