Hindi News

महिलाओं की प्रगति एवं भागीदारी के बिना समाज का समुचित विकास संभव नहीं: BSL DIc


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट के मानव संसाधन – ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में आज, 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संयंत्र की बड़ी संख्या में महिला कर्मियों ने भाग लिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x सुरक्षा शपथ एवं दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित सभी को सुरक्षा शपथ दिलाने से हुई। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का औपचारिक शुभारंभ किया गया। महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) ने स्वागत भाषण दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

मुख्य अतिथि का संदेश: महिलाओं के योगदान की सराहना
मुख्य अतिथि बी के तिवारी ने बीएसएल की महिला कर्मियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं की प्रगति एवं भागीदारी के बिना समाज का समुचित विकास संभव नहीं है। साथ ही, उन्होंने महिला कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से बीएसएल लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

प्रतिभाओं को मिला सम्मान
समारोह में बीएसएल की 27 महिला कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे “टॉक शो”, “सुडोकू”, “गोलमाल है”, “खेलकूद” एवं “उड़ान” की विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा, दीर्घकालीन सेवा के लिए सुश्री गीता देवी और नव नियुक्त कर्मी सुश्री ईशा कुमारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कार्यक्रम में फैशन शो, नृत्य, डांस-ड्रामा आदि प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण रहीं। इसमें महिला समिति की सदस्य, बीजीएच की महिला चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य महिला कर्मियों ने हिस्सा लिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

कार्यक्रम का समापन
जन संपर्क विभाग के रवि सिन्हा ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि पुरस्कारों की उद्घोषणा सहायक महाप्रबंधक (एचआर) डॉ. नंदा प्रियदर्शिनी ने की। अंत में महाप्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) सुश्री नीता बा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
समारोह के मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी रहे। साथ ही महिला समिति बोकारो की अध्यक्ष अनिता तिवारी, अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) एस रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी आर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजना) अनीष सेनगुप्ता, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी बी करुणामय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#InternationalWomensDay , #BSLWomensDay , #BokaroSteelPlant , #WomenEmpowerment , #EqualityForWomen


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!