Hindi News

बैंक जिस अनुपात से जमा बढ़ा रहे हैं उसी अनुपात से ऋण को भी बढ़ाएं


Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में निदेशक, डीपीएलआर मेनका एवं अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी की संयुक्त अध्यक्षता में दिसंबर त्रैमासिक की जिला सलाहकार समिति डीसीसी/ जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं डीसीसी की सब कमेटी की बैठक आयोजित की गई। मौके पर आरबीआई प्रतिनिधि हर्षिता सेवलोक, डीडीएम नाबार्ड फिलमोन बिलुंग, एलडीएम हाबिंद हुसैन, सभी बैंक समन्वयक एवं संबंधित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक के दौरान निदेशक, डीपीएलआर मेनका ने एलडीएम बोकारो को अपने स्तर से बैंकों के साथ विभिन्न मुद्दों से संबंधित बैठक करने का निर्देश दिया। साथ ही लखपति महिला दीदी की नंबर में गिरावट पर चिंता व्यक्त किया। इसपर जेएसएलपीएस अधिकारी को ध्यान देने का निर्देश को कहा।

बैंक जिस अनुपात से जमा बढ़ा रहे हैं उसी अनुपात से ऋण को भी बढ़ाएं-

अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी ने निर्देश दिया कि की बैंक जिस अनुपात से जमा बढ़ा रहे हैं उसी अनुपात से ऋण को भी बढ़ाएं। साथ ही केसीसी से संबंधित जिला कृषि पदाधिकारी तथा बैंकों को ज्यादा से ज्यादा आवेदन बढ़ाने का भी निर्देश दिया। साथ ही बैठक में आरबीआई द्वारा दिए गए यूआरसी की सूची पर चर्चा की गई, जिसमें अपर समाहर्ता ने ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में बताया तथा सभी बैंकों प्रतिनिधियों से कहा कि बीसी की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही आरबीआई गाइडलाइंस के आधार पर रिकवरी टाइम दिया गया है उसी के अंतर्गत लोगों से संपर्क करें।

गांव गांव तक बैंकिंग सर्विस पहुंचे –

अपर समाहर्ता के द्वारा बताया गया कि पीएम Surya Ghar योजना से संबंधित कार्यशाला करने का निर्देश दिया ताकि लोग जागरुक हो सके और लोगों को सरकार की योजना का अधिक से अधिक लाभ ले सके। वहीं सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित ऐसी कर के द्वारा सभी बैंकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (पीएमजेजेवाई) लाभ लोगों को मिले। गांव गांव तक बैंकिंग सर्विस पहुंचे इसके लिए एटीएम और बीसी नंबर बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

केनरा बैंक तथा पीएनबी बैंक के खराब प्रदर्शन को सुधारने को कहा

पीएमएफई से संबंधित अपर समाहर्ता ने ज्यादा से ज्यादा आवेदन जिला उद्योग केंद्र को सृजित करने को कहा तथा बैंकों को रिजेक्शन ग्राउंड बनाने को कहा। साथ ही एसीपी (एनुअल क्रेडिट प्लान) से संबंधित केनरा बैंक तथा पीएनबी बैंक के खराब प्रदर्शन की चर्चा की गई।

बैंक रजिस्टर 9 तथा 10 का मिलान हो सके-

अपर समाहर्ता के द्वारा सर्टिफिकेशन केस से संबंधित बैंकों को निर्देश दिया गया कि केस करके बाद में यदि एड्रेस चेंज होता है या रिकवरी हो जाती है तो इसकी जानकारी केयरटेकर ऑफिस को दें जिससे बैंक रजिस्टर 9 एवं 10 का मिलान हो सके।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!