Hindi News

SAIL-BSL: ईपीएफओ ने जारी किए उच्च पेंशन योजना के डिमांड लेटर


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के ऑन-रोल कर्मचारियों, जिन्होंने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की उच्च पेंशन योजना के तहत आवेदन किया था, उनके लिए ईपीएफओ द्वारा डिमांड लेटर जारी किए जा रहे हैं। कर्मचारी अपना डिमांड लेटर http://edesk.sailbsl.in  पोर्टल पर लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा किसी भी स्थान से सुलभ है। डिमांड लेटर डाउनलोड करने की सुविधा प्रत्येक माह 1 से 16 तारीख तक ईपीएफओ पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी।

 सेवानिवृत्त कर्मचारी इस पोर्टल से करें डाउनलोड
सेवानिवृत्त कर्मचारी अपना डिमांड लेटर sahyog.bokarosteel.in –  http://sahyog.bokarosteel.in पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्हें पत्र में उल्लिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अवलोकन करना होगा और निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। इसके बाद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट (DD) सहित सभी आवश्यक दस्तावेज बीएसएल के नोडल अधिकारी (हायर पेंशन) के कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं।

सहायता के लिए इन विकल्पों का करें उपयोग
बीएसएल के ऑन-रोल कर्मचारी उच्च पेंशन योजना के लिए ईपीएफओ द्वारा जारी किए गए अपने डिमांड लेटर को edesk.sailbsl.in पर लॉग इन करके एक्सेस कर सकते हैं। सहायता के लिए कर्मचारी ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध दिशानिर्देशों का पालन कर सकते हैं या बोकारो स्टील प्लांट के संबंधित विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

#EPFO , #BSL , #HighPensionScheme , #BokaroSteelPlant , #EmployeeWelfare


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!