Hindi News

Bokaro: बियाडा क्षेत्र की बंद फैक्ट्री में लगी आग, दमकल ने आग पर काबू पाया


Bokaro: बालीडीह थाना क्षेत्र में रविवार की शाम बियाडा क्षेत्र में एक बंद फैक्ट्री में अचानक आग लग गई, जिससे अंदर रखी लकड़ियां धू-धू कर जलने लगीं। आग की लपटें और धुआं देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत बालीडीह थाना और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बालीडीह थाना के अजय कुमार राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और जांच के आदेश दिए।

कैसे लगी आग ?
आग लगने की असली वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि यह कोई दुर्घटना थी या फिर इसके पीछे कोई और वजह थी। इस घटना में हुए नुकसान का भी अभी तक आकलन नहीं किया जा सका है।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!