Bokaro: इस बार होली के अवसर पर बोकारो के लोग करोड़ो रूपये की शराब गटक गए। जिला उत्पाद विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर उमा शंकर सिंह के मुताबिक, 13 मार्च को जिले की सभी सरकारी शराब दुकानों से लगभग 3.60 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। इसमें देशी, अंग्रेजी शराब और बीयर शामिल हैं।
होली के दिन दुकानें बंद रहने के कारण लोगों ने एक दिन पहले ही जमकर खरीदारी की। शहर के विभिन्न शराब दुकानों पर रात तक भारी भीड़ देखने को मिली। हर साल होली पर शराब की बिक्री में बढ़ोतरी देखी जाती है, इस बार भी आंकड़ा चौंकाने वाला रहा। उत्पाद विभाग के अनुसार, त्योहारी सीजन में अवैध बिक्री पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें भी तैनात की गई थीं।