Bokaro: बीएसएल (BSL) के सुरक्षा विभाग की टीम टाउनशिप क्षेत्र में लगातार गश्ती कर अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को हटा रही है. इस कड़ी में होली के दौरान टाउनशिप के नया मोड़, सिटी सेंटर, को-ऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ इत्यादि में विशेष अभियान चला कर अवैध निर्माणों को पूरी तरह धवस्त कर अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी भी दी गई.
Report Published on Monday- 17 March
बोकारो में कई स्थानों पर अतिक्रमण, BSL नगर प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
इस अभियान के अंतर्गत नया मोड़- को-ऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ के सामने स्थित त्रिपाठी पेट्रोल पम्प के समीप अवैध रूप से बनाए गए एक दुकान तो तोड़ा गया तथा इस दुकान से सटे बाँस-बल्ली से निर्माणाधीन एक अन्य दुकान को भी तोड़ा गया. इसी अभियान के तहत को-ऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ के दाहिने ओर लगभग 25 मीटर की दूरी पर अवैध रूप से निर्माण कार्य के प्रयास को भी विफल किया गया. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बीएसएल का अभियान लगातार जारी रहेगा.