Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

बोकारो में विस्थापितों का उग्र प्रदर्शन, शहर बंद, कई स्कूलों ने की छुट्टी की घोषणा


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के एडीएम बिल्डिंग के बाहर गुरुवार शाम विस्थापित प्रदर्शनकारियों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए विस्थापितों ने शहर बंद करवा दिया। गुरुवार रात से ही बोकारो के विभिन्न इलाकों में सन्नाटा छा गया, जबकि शुक्रवार को पूरे शहर में बंद का आह्वान किया गया है। विधायक श्वेता सिंह और यूनियन नेताओं ने किया बंद का समर्थन – See Video….

बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए बोकारो बंद का ऐलान किया और जनता से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विस्थापितों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, यूनियन लीडर संग्राम सिंह बीएसएल प्लांट के मुख्य गेट को जाम कर धरने पर बैठ गए। बड़ी संख्या में विस्थापित शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जमा होकर घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

प्रदर्शनकारियों का उग्र विरोध, सड़कें जाम
गुरुवार रात 12 बजे तक, बोकारो स्टील प्लांट के मेन गेट समेत अन्य प्रवेश द्वारों पर विस्थापितों का धरना जारी रहा। सिवनडीह, रेलवे फाटक, तुपकाडीह, नया मोड़, एडीएम मोड़ सहित कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम कर दीं, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाले यात्रियों को भी दिक्कतें हुईं। शहर की अधिकतर दुकानें बंद कर दी गईं।

बीजीएच और सिटी सेंटर पर प्रदर्शन, बाजार बंद
घटना के बाद विस्थापितों ने बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के बाहर प्रदर्शन किया। सिटी सेंटर मार्केट की सभी दुकानें जबरन बंद करवा दी गईं। बोकारो मॉल को भी बंद कर दिया गया। भारी संख्या में प्रदर्शनकारी एडीएम बिल्डिंग और प्लांट के विभिन्न गेटों पर जमा होकर बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

सुरक्षा बढ़ी, स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा
स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। पुलिस ने शहर में पेट्रोलिंग तेज कर दी है ताकि अप्रिय घटना न घट सके। उधर, DPS, GGPS, अय्यप्पा पब्लिक, पेंटेकोस्टल, चिन्मया सहित कई स्कूलों ने शुक्रवार को सुरक्षा कारणों से छुट्टी की घोषणा की। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को मोबाइल मैसेज के जरिए सूचित किया कि – “4 अप्रैल 2025 को स्कूल बंद रहेगा।”

राजनीतिक नेताओं का समर्थन, घायलों से मुलाकात
घटना के बाद, डुमरी विधायक जयराम महतो, चंदनक्यारी विधायक उमाकांत रजक, पूर्व विधायक बिरंची नारायण, झामुमो नेता मंटू यादव और अन्य राजनीतिक नेताओं ने बीजीएच का दौरा किया और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#BokaroProtest , #CISF , #LathiCharge , #BSL , #BokaroBandh , #JusticeForDisplaced , #BokaroNews , #IndustrialProtest #bokarosteelplant #BSL #SAIL #bokaronews #breakingnews


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!