Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) प्रबंधन ने शुक्रवार सुबह अपील जारी करते हुए कहा कि बीएसएल एक थर्मो-सेंसिटिव प्लांट है, जिसमें संवेदनशील गैस पाइपलाइन का जटिल नेटवर्क मौजूद है। इसे 24 घंटे कड़े सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत मॉनिटर किया जाता है ताकि संयंत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xविस्थापित युवक की मौत के बाद हिंसा भड़की
गुरुवार को बीएसएल एडीएम गेट पर हुए झड़प के दौरान सीआईएसएफ के लाठीचार्ज में एक विस्थापित युवक की मौत हो गई। इसके विरोध में शुक्रवार को विस्थापितों द्वारा बुलाए गए बोकारो बंद का व्यापक असर पूरे शहर और संयंत्र पर पड़ा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
शहरभर में विरोध प्रदर्शन, सड़कें जाम
विस्थापित प्रदर्शनकारी गुरुवार रात से ही शहर के प्रमुख स्थानों पर सड़क जाम कर बैठे हैं और शुक्रवार सुबह से बोकारो को पूरी तरह बंद कराने में जुटे हुए हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाओं के तहत दुंदीबाग इलाके में एक दुकान और बुलेट में आग लगा दी गई, तुपकाडीह में नहर काटे जाने की सूचना है और बीएसएल प्लांट के गेट पर जाम लगा दिया गया है। कर्मचारी अंदर या बाहर नहीं आ जा पा रहे है। प्रदर्शनकारियों ने सेक्टर 4 इलाके में वेदांता ईईएसएल के बस में आग लगा दी। पत्रकारों के साथ भी प्रदर्शनकारी बदतमीजी कर रहे है। मोबाइल छीन रहे है।
गेट जाम, हजारों कर्मी भूखे-प्यासे फंसे
बीएसएल प्रबंधन के अनुसार संयंत्र के सभी गेट जाम कर दिए जाने के कारण लगभग 5000 कर्मी 18 घंटे से अधिक समय से अंदर फंसे हुए हैं। इस दौरान उन्हें भोजन और पानी नहीं मिल पाया है, जिससे वे परेशान है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उत्पादन इकाइयां पूरी तरह ठप
बीएसएल प्रबंधन के अनुसार गेट जाम के कारण संयंत्र की सभी प्रमुख उत्पादन इकाइयां जैसे ब्लास्ट फर्नेस, कोक ओवन, सिंटर प्लांट, एसएमएस, हॉट स्ट्रिप मिल आदि बीती रात से पूरी तरह बंद हो गई हैं। इससे उत्पादन ठप हो गया है, जिससे संयंत्र को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
सेफ्टी प्रोटोकॉल पर गंभीर असर
बीएसएल प्रबंधन के अनुसार मुख्य उत्पादन इकाइयों के ठप होने से संवेदनशील गैस पाइपलाइन के सेफ्टी प्रोटोकॉल को बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। हालांकि कर्मी भूखे-प्यासे और रातभर जगे रहने के बावजूद सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगे हैं, लेकिन यदि यह स्थिति बनी रही तो संयंत्र और शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा सकता है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जनहित में गेट जाम हटाने की अपील
बीएसएल प्रबंधन के इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए जनहित में आंदोलनकारियों से अपील की जाती है कि वे अविलंब संयंत्र के गेट से जाम हटाएं, ताकि सुरक्षा बनी रहे और संयंत्र का सुचारू संचालन बहाल हो सके। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x