Hindi News

आधी रात डीसी-एसपी की एंट्री ! खुंटा गांव बना जंग का मैदान, बेकाबू हालातों पर कसा शिकंजा


Bokaro: जिले के बेरमो अनुमंडल के नावाडीह थाना क्षेत्र के पोटसो पंचायत स्थित खुंटा गांव में सोमवार देर शाम ग्रामीणों एवं एक पक्ष के बीच तनाव उत्पन्न हो गया। मामला मूल रूप से जमीन विवाद से जुड़ा था, लेकिन धार्मिक स्वरूप ले लिया। हालात बिगड़ने से पहले जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। डीसी-एसपी ने मौके पर संभाला मोर्चा
घटना की गंभीरता को देखते हुए बोकारो की उपायुक्त विजया जाधव और पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी रात में ही गांव पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। वर्तमान में गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

सही समय पर पहुंची पुलिस ने रोकी बड़ी घटना
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, डीसी के निर्देश पर अगर एसडीओ और एसडीपीओ समय रहते मौके पर नहीं पहुंचते, तो स्थिति और बिगड़ सकती थी। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

जिला प्रसाशन के अनुसार….
नावाडीह थाना अंतर्गत खुंटा मौजा में ग्रामीणों एवं एक पक्ष के 02 डेसिमल एप्रोच पथ को लेकर हुए विवाद की जानकारी प्राप्त होते ही सोमवार देर रात स्वयं डीसी विजया जाधव एवं एसपी मनोज स्वर्गियारी ने घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली।

इससे पूर्व,एसडीओ- एसडीपीओ/बीडीओ -सीओ/थाना प्रभारी ने पंचायत समिति के सदस्यों, मुखिया आदि ने सुझ-बुझ से मामले को शांत कराया।मामले में एक पक्ष के व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है एवं उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।

द्वय पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों से मामले की विस्तृत जानकारी ली। विवादित भूमि से संबंधित दस्तावेज की जांच की और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

देर रात से ही मौके पर एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ एवं एसडीपीओ बेरमो वी एन सिंह समेत बीडीओ – सीओ एवं आसपास के थानों के थाना प्रभारी एवं पुलिस बल मौजूद हैं।

वर्तमान समय में पूरे क्षेत्र की स्थिति सामान्य है। मौके पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। जानकारी हो कि, विवादित भूमि स्थल से किसी तरह से कोई झंडा उखाड़ा नहीं गया है और ना ही यह मामला रामनवमी पर्व से संबंधित है।

पूरी स्थिति पर डीसी – एसपी स्वयं निगरानी बनाएं हुए हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से शांति बनाएं रखने एवं विधि व्यवस्था संधारण में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की किया है।

 

#BokaroNews , #KhuntaVillageTension , #LandDispute , #CommunalTension , #RamNavamiClash , #BokaroAdministration , #JharkhandNews , #PeaceAppeal , #DistrictAdministrationAlert , #BermoNews


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!