Hindi News

Bokaro: 3 साल से फरार रेलवे डंप यार्ड फायरिंग का मास्टरमाइंड रांची से गिरफ्तार


बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र में 2022 में रेलवे डम्प यार्ड फायरिंग मामले के मुख्य आरोपी विनय सिंह उर्फ बिट्टू को तीन साल बाद रांची से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर रंगदारी, हत्या का प्रयास, डकैती सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं। यह गिरफ्तारी झारखंड पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xरेलवे नीलामी में फायरिंग से मचा था हड़कंप
29 अगस्त 2022 को बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित रेलवे डम्प यार्ड में वेगन कटिंग की नीलामी के दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर दहशत फैलाई थी। बिहार के मुंगेर निवासी रामाशंकर राय के बयान पर बालीडीह थाना कांड संख्या 209/22 के तहत IPC की धारा 386/387 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई थी।

पांच अपराधी पहले ही गिरफ्तार, अब मुख्य आरोपी भी पकड़ा गया
पूर्व में इस कांड में शामिल रोहित सिंह, पिंटू वर्मा, तबारक अंसारी, रोहित वर्मा और लालदेव महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। तीन वर्षों से फरार चल रहा मुख्य आरोपी विनय सिंह उर्फ बिट्टू सिंह उर्फ बिट्टू नेपाली को 9 अप्रैल 2025 को रांची के सुखदेवनगर स्थित उसके घर से गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा गया।

आदतन अपराधी, कई गंभीर मामलों में नाम दर्ज
विनय सिंह का नाम रंगदारी, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण, अवैध हथियार और विस्फोटक अधिनियम से जुड़े आधा दर्जन से अधिक मामलों में दर्ज है। वह रांची जेल में बंद कुख्यात सनी सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

#BokaroCrimeNews , #BalidihFiringCase , #JharkhandPolice , #MostWantedArrested , #VinaySingh , #CrimeReport , #RailwayYardFiring , #BokaroNews , #RanchiCrime , #FugitiveCaught , #झारखंड_समाचार 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!