Education

Bokaro: छात्रों को दी गई ऐसी शिक्षा, जिससे बदल जाये उनकी सोच और दिशा


Bokaro: चिन्मय विद्यालय, बोकारो के सभागार में हाल ही में चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी और प्राचार्य सूरज शर्मा ने इस कार्यशाला का शुभारंभ किया।कार्यशाला का विषय और उद्देश्य
इस कार्यशाला का प्रमुख विषय था “किशोर सहकर्मी शिक्षक जीवन कौशल और नेतृत्व कार्यक्रम” (Adolescent Peer Educators Life Skills and Leadership Program)। कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरों में जीवन कौशल, समग्र स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इसे सीबीएसई द्वारा एक्सप्रेशन इंडिया के सहयोग से लॉन्च किया गया था।

किशोरावस्था में मानसिक और शारीरिक परिवर्तन
किशोरावस्था में बच्चों को शारीरिक, मानसिक, और सामाजिक बदलावों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान उनके नैतिक दिशा-निर्देशों का विकास भी महत्वपूर्ण है। इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को इन परिवर्तनों के प्रभाव और उनके मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया गया।

छात्रों द्वारा कार्यशाला में सक्रिय सहभागिता
कार्यशाला का संचालन रागिनी मिश्रा द्वारा किया गया, जिन्होंने स्वयं प्रशिक्षक के रूप में कार्यशाला को सफलता पूर्वक आयोजित किया। इसमें कक्षा 6 से कक्षा 11 तक के छात्रों ने भाग लिया और इस कार्यक्रम का अनुभव साझा किया।

#ChinmayaVidyalayaBokaro , #LifeSkills , #AdolescentLeadership , #PeerEducation , #CBSE , #YouthEmpowerment , #WorkshopInBokaro , #StudentDevelopment


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!