Education Hindi News

शिक्षा सबकी पहुंच में हो, इसलिए स्कूल फीस में राहत जरूरी: विधानसभा अध्यक्ष बोकारो में


Bokaro: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने बुधवार को कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति को देखते हुए शिक्षा व्यवस्था को आम लोगों की पहुंच में लाना आवश्यक है। उन्होंने कहा, “हम झारखंड जैसे गरीब राज्य से हैं। हमारे पास खनिज संपदा जरूर है, लेकिन आम आदमी की आर्थिक स्थिति अभी भी कमजोर है। आज की शिक्षा व्यवस्था इतनी महंगी हो चुकी है कि आम लोग इसे सहन नहीं कर सकते। इसलिए प्रयास है कि स्कूल फीस को आमदनी के अनुसार रियायती किया जाए, ताकि हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिल सके।” See Video….

GGPS वार्षिक समारोह में हुए शामिल

विधानसभा अध्यक्ष बोकारो के सेक्टर 5 स्थित गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह ‘दक्षता–प्रतिभा’ में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि यह ऐसा मंच होना चाहिए जहाँ संस्कार, सामाजिक उत्तरदायित्व और चरित्र निर्माण को प्राथमिकता दी जाए।” कार्यक्रम में छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी सराहना की गई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

#JharkhandNews , #SchoolFeeRelief , #AffordableEducation , #RavindraNathMahato , #GGPSBokaro , #BokaroNews , #RightToEducation , #EducationForAll , #DakshtaPratibha2025 , #ValueBasedEducation , #SchoolEventsIndia


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!