Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL का गौरव फिर चमका: टाटा क्रूसिबल सेमीफाइनल में पहुंचे आनंद राज


Bokaro: देश के प्रतिष्ठित कॉरपोरेट बिजनेस क्विज़ टाटा क्रूसिबल कॉरपोरेट क्विज़ के 21वें संस्करण में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के सहायक महाप्रबंधक (अधिशासी निदेशक-संकार्य सचिवालय) आनंद राज ने ओडिशा क्लस्टर फाइनल जीतकर राष्ट्रीय सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। यह सेमीफाइनल 11 मई को मुंबई में आयोजित किया जाएगा।देशभर से 1.3 लाख प्रतिभागियों की भागीदारी

टाटा क्रूसिबल क्विज़ का पहला प्रीलिम्स राउंड मार्च में ऑनलाइन आयोजित हुआ था, जिसमें देशभर से 1.3 लाख से अधिक कॉरपोरेट पेशेवरों ने भाग लिया। ओडिशा क्लस्टर का फाइनल राउंड ताज ब्रांड होटल आईएचसीएल राजकुटीर में संपन्न हुआ, जिसमें ओडिशा, झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

BSL के तीन अधिकारियों ने किया क्लस्टर फाइनल में प्रतिनिधित्व

ओडिशा क्लस्टर के 12 चयनित प्रतिभागियों में बीएसएल के प्रबंधक (सतर्कता) श्रीमती सौम्या खाती, वरीय प्रबंधक (एचएसएम) श्री राहुल पांडा और सहायक महाप्रबंधक श्री आनंद राज शामिल थे। श्री आनंद राज ने फाइनल राउंड जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि श्री राहुल पांडा उपविजेता रहे।

पूर्व में भी रह चुके हैं राष्ट्रीय विजेता

गौरतलब है कि आनंद राज वर्ष 2021 में टाटा क्रूसिबल के राष्ट्रीय विजेता रह चुके हैं और अब तक यह उपलब्धि हासिल करने वाले सेल के एकमात्र अधिकारी हैं। बीएसएल प्रबंधन ने इस सफलता पर श्री आनंद राज और श्री राहुल पांडा को बधाई दी है और आगामी सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

 

 

 

#TataCrucible , #CorporateQuiz , #BokaroSteelPlant , #AnandRaj , #QuizChamp , #NationalSemifinal , #OdishaCluster , #TataSteel , #BSL


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!