Bokaro: ज़िले के बेरमो के कारीपानी निवासी 17 वर्षीय पंकज चौहान की जान इंटरनेट मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में चली गई। यह दर्दनाक हादसा चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के मकोली ओपी अंतर्गत स्थित बंद कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) के सेलो एरिया में हुआ, जहां पंकज ऊंचे प्लांट पर चढ़कर रील बना रहा था। 30 फीट की ऊंचाई से गिरा किशोर
करीब 30 फीट ऊंचे प्लांट पर चढ़कर रील बनाते समय पंकज का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह नीचे गिर गया। गिरते समय वह एक पेड़ से टकराया और सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण बुरी तरह घायल हो गया।
अस्पताल ले जाते ही डॉक्टर ने किया मृत घोषित
स्थानीय लोगों ने पंकज को फौरन अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजनों के अनुसार, हादसे में पंकज के हाथ, पैर और पसलियां बुरी तरह टूट चुकी थीं।
प्लांट बना खतरनाक खेल का मैदान
स्थानीय लोग बताते हैं कि यह बंद प्लांट कॉलोनी के बच्चों के लिए खेल और रील बनाने का अड्डा बन गया है। बुधवार को भी पंकज अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा था। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।