Hindi News Politics

बोकारो दौरे पर केंद्रीय श्रम मंत्री ने किया मजदूरों के योगदान का सम्मान


Bokaro: श्रम एवं रोजगार, खेल और युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया का शुक्रवार को बीरसा चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र निर्माण में श्रमिकों की अहम भूमिका को रेखांकित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए मांडविया ने कहा, “देश का निर्माण, विनिर्माण और खनन क्षेत्र मजदूरों की मेहनत से ही चलता है। आज सामाजिक सुरक्षा मजबूत हुई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत हर साल 60 करोड़ से अधिक लोगों को ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है।”

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार सूचीबद्ध अस्पतालों में श्रमिकों को इलाज की सुविधा देने पर विचार कर रही है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!