Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro: सेक्टर-5 हटिया में सब्जी विक्रेता नाराज, बोले– BSL का निशाना सिर्फ हम ही क्यों ?


सेक्टर-5 हटिया, बोकारो में बीएसएल (BSL) द्वारा लागू की गई नई व्यवस्था के खिलाफ स्थानीय दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं में नाराजगी है। बीएसएल ने बाजार की जिम्मेदारी एक निजी एजेंसी को सौंप दी है और किराया तय कर दिया है, जिससे छोटे विक्रेता परेशान हैं। उनका कहना है कि यह व्यवस्था उनके लिए आर्थिक बोझ बन गई है। महिलाओं ने बाजार शुल्क माफ करने की मांग की है। विक्रेताओं का आरोप है कि यह फैसला सिर्फ सेक्टर-5 में ही क्यों लागू किया गया, जबकि अन्य बाजारों को इससे बाहर रखा गया है। विरोध जल्द आंदोलन का रूप ले सकता है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xBokaro: टाउनशिप के सेक्टर-5 स्थित हटिया बाजार में बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) द्वारा लागू की गई किराया वसूली की नई व्यवस्था के खिलाफ स्थानीय सब्जी विक्रेता ने कड़ा विरोध जताया है। हटिया की जिम्मेदारी विस्थापित वर्ग की एजेंसी ‘मेसर्स सोनी इंटरप्राइजेज’ को की गई है। See Video..

सिर्फ सेक्टर-5 ही क्यों ?
दुकानदारों ने सवाल उठाया है कि यदि यह व्यवस्था बाजार को सुव्यवस्थित बनाने के लिए है, तो फिर इसे सिर्फ सेक्टर-5 में ही क्यों लागू किया गया है ? उन्होंने मांग की है कि बीएसएल यदि ईमानदारी से व्यवस्था सुधारना चाहता है, तो यह योजना दुंदीबाग़, सेक्टर-4, 9 और अन्य बाजारों में भी समान रूप से लागू की जाए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

छोटे विक्रेताओं पर सबसे बड़ा असर
सब्जी, फल और ठेला लगाने वाले कई छोटे विक्रेताओं का कहना है कि 30 से 40 रुपये प्रतिदिन किराया देना उनके लिए मुश्किल है। कई स्थानीय महिलाएं वर्षों से इसी बाजार में सब्जी बेचकर अपने परिवार का पेट पाल रही हैं, अब बीएसएल (BSL) की इस नीति ने उनके सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया है।

स्थानीय महिला कर रही विरोध
स्थानीय विस्थापित महिलाओं ने कहा कि यह जमीन उनके पुरखों की है, जिस पर आज बोकारो शहर बसा है। बीएसएल को सब्जी बेचने के लिए ज़मीन का शुल्क देना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने बीएसएल (BSL) से महिलाओं के लिए हटिया में एक अलग स्थान चिन्हित करने की मांग की। एक महिला सब्जी विक्रेता ने कहा कि पुरे टाउनशिप में लोग अतिक्रमण कर पक्का दूकान बनाकर धंधा कर रहे है उनसे बीएसएल रुपया नहीं मांग रहा है, हमलोग जिनकी जमीन गई अब सब्जी बेचने पर मजबूर है उनसे रुपया मांग रहा है। जो हम नहीं देंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

प्रदर्शन की चेतावनी
सेक्टर-5 हटिया के अधिकतर सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि यदि बीएसएल (BSL) यह व्यवस्था वापस नहीं लेता या अन्य बाजारों में भी समान रूप से लागू नहीं करता, तो विक्रेताओं को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उन्होंने इसे स्मार्ट सिटी के नाम पर आम जनता का शोषण बताया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

 

 

 

 

#BokaroNews , #HatiyaProtest , #BSLControversy , #Sector5Market , #LocalVendorsRights , #SmartCityOrStruggle , #BokaroUpdates , #DisplacedVoices , #HatiyaVirodh , #WomenVendorsRights

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!