Hindi News

Bokaro: प्रदूषण पर सख्त हुई विधानसभा समिति, बोकारो में चली जांच की तेज धार


Bokaro: झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को बोकारो पहुंची। बोकारो परिसदन में आयोजित इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति उदय शंकर सिंह ने की। बैठक में समिति के सदस्य जिगा सुसारण होरो संजीव सरदार, रोशल लाल चौधरी और श्वेता सिंह शामिल हुए। इस दौरान जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, डीपीएलआर निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी समेत तमाम जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। विभागीय कार्यों की ली गई जानकारी
उदय शंकर सिंह ने खनन, वन, प्रदूषण बोर्ड, पथ निर्माण और बीएसएल सहित विभिन्न विभागों से पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण पर किए गए कार्यों की जानकारी ली। समिति ने बालू घाटों से संबंधित खनन की मात्रा, परिवहन और औचक निरीक्षण की स्थिति पर खनन विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी।

प्रदूषण बोर्ड की कार्रवाई पर असंतोष
धनबाद स्थित झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की इकाई द्वारा की गई कार्रवाइयों की समीक्षा के दौरान समिति ने साइडिंग क्षेत्रों का निरीक्षण प्रतिवेदन मांगा। समिति ने क्षेत्रीय पदाधिकारी के कार्यों और निगरानी व्यवस्था पर असंतोष जताया तथा मुख्यालय स्तर से हुई पत्राचार की जानकारी भी मांगी।

सड़क निर्माण व पौधरोपण की स्थिति पर चर्चा
ग्रामीण कार्य विभाग से समिति ने सड़क निर्माण के दौरान काटे गए पेड़ों की जगह पौधरोपण की स्थिति की रिपोर्ट मांगी। साथ ही जिले में जारी निर्माण कार्यों की अनुमति के तहत पौधरोपण की प्रगति की समीक्षा की गई।

BSL क्षेत्र में कूड़ा प्रबंधन पर सवाल 
बीएसएल के सेक्टर 11 में खुले में कचरा निस्तारण पर भी समिति ने चिंता जताई। प्रदूषण बोर्ड और नगर सेवा विभाग की ओर से अपनी स्थिति स्पष्ट की गई। समिति ने पत्राचार की प्रतियां उपलब्ध कराने का निर्देश बीएसएल प्रबंधन को दिया।

उद्योगों का निरीक्षण, नियम अनुपालन पर फोकस
समिति ने बोकारो रेलवे साइडिंग व बियाडा क्षेत्र के औद्योगिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर की गई व्यवस्थाओं का आकलन किया।

स्वागत समारोह में सम्मानित हुए सदस्य
बैठक से पूर्व जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, डीपीएलआर निदेशक और अपर समाहर्ता ने समिति के सदस्यों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

 

 

#BokaroNews , #JharkhandAssembly , #PollutionControl , #EnvironmentalCommittee , #BSL , #SandMining , #IndustrialPollution , #JharkhandNews , #SustainableDevelopment , #GreenJharkhand

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!