Bokaro: बीएसएल इंटर-डिपार्टमेंटल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2025 का शुभारंभ 21 अप्रैल 2025 को बीएसएल के क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालिग्राम सिंह ने प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (टीए) ए. के. अविनाश, महाप्रबंधक (एल एंड ए) सी. आर. के. सुधांशु, उप महाप्रबंधक (एल एंड ए) आलोक कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं न केवल कर्मचारियों के बीच टीम भावना और आपसी सहयोग को सुदृढ़ करती हैं, बल्कि कार्यस्थल पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
आज के उद्घाटन मैच में जेजीओएम और एसआरयू के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जिसमें एसआरयू ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, वहीं दूसरे मुकाबले में आयरन ज़ोन 1 की टीम ने आरईडी को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से पराजित कर अपने शानदार प्रदर्शन का परिचय दिया।
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में कुल 16 विभागीय टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिन्हें दो समूहों में विभाजित किया गया है और इसका समापन 26 मई 2025 को होगा।