Bokaro: लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग (L&D) में उप महाप्रबंधक (DGM) के पद पर कार्यरत श्री अनिल कुमार का मंगलवार की रात 9:10 बजे मुंबई में निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
श्री अनिल कुमार के निधन की खबर से न सिर्फ उनके विभाग, बल्कि पूरे बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में शोक की लहर दौड़ गई है। सहकर्मियों और अधीनस्थों ने उन्हें एक विनम्र, कर्मठ और समर्पित अधिकारी के रूप में याद किया है। बीएसएल के अधिकारी राजुल हल्कर्णी, उनके सहयोगी, ने कहा, “वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे, लेकिन किसी को यह अंदाजा नहीं था कि वे यूं अचानक साथ छोड़ देंगे। जिस चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी, जो हर चुनौती को धैर्य और समझदारी से सुलझाते थे, वो आज खामोश हो गया है।”
उनके विभाग के लोग उनकी कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता और सादगीपूर्ण व्यवहार को याद करते दिखे। बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा, “अनिल कुमार की असामयिक मृत्यु ने सभी को गहरा आघात पहुंचाया है। कंपनी प्रबंधन और समस्त कर्मचारी उनके परिवार के प्रति गहन संवेदना प्रकट करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति मिले।” श्री अनिल कुमार की अंतिम यात्रा और श्रद्धांजलि सभा की जानकारी अभी प्रतीक्षित है।