Bokaro: इंड्रॉक्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड (IGPL) के कर्मचारियों को समय पर वेतन और एसिड भत्ता नहीं मिलने का मामला तूल पकड़ने लगा है। शुक्रवार को भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ (BIKS) ने ARP-1 और ARP-2 प्लांट के सामने कर्मचारियों के साथ बैठक कर समस्याओं को उठाया। बैठक की अध्यक्षता शाखा सचिव प्रेमचंद झा ने की, जबकि संचालन कार्यकारी महामंत्री सुरेंद्र महतो ने किया।
संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि IGPL के कर्मचारी बोकारो स्टील प्लांट के CRM-1 और CRM-2 के लिए एसिड रिजनरेशन का जोखिमभरा कार्य करते हैं। इसके बावजूद इन्हें न समय पर वेतन दिया जा रहा है और न ही निर्धारित एसिड भत्ता। प्लांट में सुरक्षा इंतजाम भी बेहद खराब हैं, जिससे कामगारों की जान हमेशा खतरे में रहती है।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन की ओर से काम से हटाने की धमकियां भी दी जा रही हैं। EL (अर्जित अवकाश) और बोनस का भुगतान भी लटकाया गया है, जबकि CLC के निर्देश के अनुसार हर साल 31 मार्च के बाद इसका भुगतान अनिवार्य है। बैठक में रामा शंकर शर्मा, वासुदेव ठाकुर, हेमंत कुमार, एच.एन. पांडे, उमेश शर्मा समेत कई कर्मचारी उपस्थित रहे।
IGPL के अधिकारियो से ब्यान लेने का प्रयास किया गया पर नहीं मिल पाया। जैसे ही उनका स्टेटमेंट currentbokaro@gmail.com पर आएगा लगा दिया जायेगा।