Bokaro: शनिवार को बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र स्थित योगीडीह में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। योगीडीह निवासी मिहिर गोप अपने ट्रैक्टर पर मिट्टी लादकर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही एचपी गैस वैन ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद मिहिर गोप सड़क पर गिर पड़े और ट्रैक्टर का पहिया उनके ऊपर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं वैन का चालक वैन के भीतर फंस गया, जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलते ही पिंड्राजोरा पुलिस मौके पर पहुंची। उधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।