Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश के नाम का इस्तेमाल कर साइबर अपराधियों ने ठगी का प्रयास शुरू कर दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही कंपनी प्रबंधन ने बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) सहित सभी इकाइयों के अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेकेदारों और वेडरों को सतर्क किया है। उन्हें चेयरमैन के नाम से आने वाले किसी भी व्हाट्सएप कॉल या संदेश से सावधान रहने की सलाह दी गई है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अपराधियों के नाम और नंबर किए गए सार्वजनिक
चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, बीएसएल (BSL), मणिकांत धान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है – सेल प्रबंधन ने उन लोगों के नाम और मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिए हैं जो इस फर्जीवाड़े में शामिल हैं। साइबर अपराधियों ने अमरेंदु प्रकाश की फोटो का इस्तेमाल अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर किया है ताकि आसानी से लोगों को झांसे में लिया जा सके।
व्हाट्सएप पर भेजा गया संदिग्ध संदेश
सेल अध्यक्ष (SAIL Chairman) के नाम पर भेजे गए एक वाट्सएप मैसेज में अनूप जोशी और प्रशांत ओझा नामक व्यक्ति को चेयरमैन से उनके नंबर पर बात करने के लिए कहा गया। मैसेज में चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश का फोटो भी था। अनूप जोशी व प्रशांत ओझा को भेजे गए मोबाइल नंबर 234706-5238406 को कंपनी प्रबंधन ने सार्वजनिक कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सेल मुख्यालय की विजिलेंस और इंटेलिजेंस टीमों ने जांच शुरू कर दी है। ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x