Hindi News

एक लाइट और 29 बूचड़खाने रोक रहे Bokaro की उड़ान ! करोड़ों की लागत पर लगी ब्रेक


Bokaro: बोकारो में वर्षों से चल रही हवाई सेवा शुरू करने की कवायद अब लगभग थमती नजर आ रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा 73 करोड़ रुपये के निवेश के बावजूद, हवाई अड्डा (Bokaro Airport) चालू होने की दिशा में कोई ठोस प्रगति नहीं दिख रही है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार उनका वर्षों पुराना सपना अधूरा रह सकता है। इसके पीछे बोकारो इस्पात संयंत्र (SAIL), एयरपोर्ट अथॉरिटी और राज्य सरकार के बीच समन्वय की भारी कमी मुख्य कारण मानी जा रही है। तीनों संस्थाओं के अधिकारी एयरपोर्ट से जुड़े कई मुद्दे पर खामोश हैं, और दो वर्षों से लाइसेंस प्रक्रिया अधर में है। वर्तमान विधायक श्वेता सिंह, पूर्व विधायक बिरंची नारायण और झामुमो समेत अन्य दलों के नेता भी इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

सुरक्षा आपत्तियों पर नहीं हुई कार्रवाई, लाइसेंस लटका
सूत्रों की मानें तो एयरपोर्ट अथॉरिटी अब तक नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) की आपत्तियों का समाधान नहीं कर पाई है। इस वजह से लाइसेंस प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी है। फिलहाल स्थितियां केवल ‘ब्लेम गेम’ तक सीमित हैं। यह भी उल्लेखनीय है कि 25 अगस्त 2018 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हवाई अड्डे का शिलान्यास किया था और 2019 में इसकी शुरुआत की उम्मीद जताई गई थी।

अतिक्रमण और सुरक्षा व्यवस्था बनी बाधा
हवाई अड्डे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आसपास के 29 बूचड़खानों, झुग्गियों और खटालों को हटाना अनिवार्य है। हालांकि, प्रशासन इस दिशा में केवल नोटिस जारी कर अपनी जिम्मेदारी निभाने का दावा कर रहा है। जिला प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के बाद बाड़बंदी की आवश्यकता है, जिसकी जिम्मेदारी सेल पर है। दूसरी ओर, सेल प्रशासन का तर्क है कि उन्हें प्रशासन से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है।

लाइट ने थामा उड़ान का रास्ता
बोकारो एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू होने में सबसे बड़ी अड़चन सुरक्षा उपकरणों की कमी बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, झारखंड सरकार को सतनपुर पहाड़ी पर लाइट और प्लांट की चिमनियों पर लाइट लगानी है। यह कार्य सेल को पूरा करना है, लेकिन इसमें अब तक देरी हो रही है। जब तक यह सुरक्षा उपाय पूरे नहीं होते, उड़ान की अनुमति नहीं मिल सकती। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

#BokaroSteelCity , #AirportDelay , #InfrastructureFailure , #RaghubarDas , #BokaroDevelopment , #UDANfailures


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!