Bokaro: शुक्रवार को बोकारो समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव ने चास नगर निगम क्षेत्र में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी (PMAY-U) की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में अपर नगर आयुक्त (AMC) संजीव कुमार और पीएमएवाई-यू टीम के सदस्य भी उपस्थित थे।
लंबित आवासों को पूरा करने पर जोर
उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2015-16, 2016-17 के फेज-II, 2017-18 के फेज-I, 2017-18 के फेज-II से फेज-III, 2018-19 के फेज-I, 2019-20 के फेज-II, 2019-20 के फेज-I, 2020-21 और 2021-22 के लंबित आवासों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने पीएमएवाई-यू के तहत पहली और दूसरी किस्त ली है, लेकिन आवास निर्माण में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, उन्हें चिन्हित करके दी गई किस्त की राशि की रिकवरी की जाए। साथ ही बाकी लाभार्थियों को आवास पूरा करने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके अलावा, निर्माण की प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन तैयार करने और AMC तथा जिला को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
अंतिम किस्त का भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्देश
समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने 433 लाभार्थियों की अंतिम किस्त का भुगतान करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा, ताकि सभी लाभार्थियों को जल्द से जल्द किस्त का भुगतान किया जा सके। इस संबंध में अपर नगर आयुक्त को निगरानी करने का निर्देश दिया गया।
नए लक्ष्य के लिए आवेदन प्राप्त करने का अभियान
उपायुक्त ने नए वित्तीय वर्ष के लिए राज्य से प्राप्त 1400 पीएमएवाई-यू आवास निर्माण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवेदन प्राप्त करने का अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार और जानकारी वितरण की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए।
जीओ टैग एजेंसी और हैंडओवर प्रक्रिया की समीक्षा
समीक्षा में पीएमएवाई-यू के जीओ टैग एजेंसी को सप्ताहवार रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, कालापत्थर स्थित पीएमएवाई-वर्टिकल थ्री की निर्माण प्रगति की भी समीक्षा की गई। पूरा किए गए आवासों को हैंडओवर करने और लाभार्थियों के गृह प्रवेश के लिए तैयारी करने की दिशा में भी दिशा-निर्देश दिए गए।
आधार निबंधन के लिए केंद्र खोलने का निर्देश
उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र के लोगों के आधार निबंधन और अपडेट के लिए आधार सेंटर खोलने के लिए सहायक नगर आयुक्त को UIDAI सेल को पत्र लिखने के निर्देश दिए।