Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

बोकारो की बर्बादी का कारण: प्लांट विस्तार की अनदेखी, सिर्फ भेदभाव – सांसद ढुल्लू महतो


बोकारो में मजदूर दिवस पर आयोजित समारोह में सांसद ढुल्लू महतो ने बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के विस्तार की अनदेखी और शहर में बढ़ते भेदभाव की राजनीति पर कड़ा सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि हजारों एकड़ खाली जमीन होने के बावजूद प्लांट विस्तार पर कोई चर्चा नहीं होती, जबकि यह बोकारो की आर्थिक बेहतरी की कुंजी है। कार्यक्रम में ठेका मजदूरों के शोषण, वेज रिवीजन, विस्थापितों की मांग और टेंडर घोटालों जैसे गंभीर मुद्दों पर भी आवाज उठाई गई। महतो ने केंद्र सरकार से उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए सर्वांगीण विकास के लिए एकजुट प्रयास की अपील की।

मजदूर दिवस समारोह में उठी बोकारो के विकास की आवाज
बोकारो के सेक्टर-2 कला केंद्र में जनता मजदूर सभा की ओर से मजदूर दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासचिव साधु शरण गोप ने की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित धनबाद के सांसद श्री ढुल्लू महतो (Dhullu Mahto) ने कहा कि बोकारो में हजारों एकड़ जमीन परती पड़ी है, जहां पांच मिलियन टन उत्पादन क्षमता वाले इस्पात कारखाने का विस्तार संभव है। उन्होंने अफसोस जताया कि इस मुद्दे पर न तो चर्चा होती है और न ही कोई संगठन इसे लेकर आवाज उठाता है।

भेदभाव नहीं, प्लांट विस्तार हो चर्चा का विषय
सांसद महतो ने कहा कि बोकारो में हमेशा भेदभाव की चर्चा होती है, जबकि शहर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्लांट विस्तार ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस ओर गंभीरता से सोचें और प्रयास करें।

ठेकेदार मजदूरों के शोषण पर सख्त रुख
सांसद महतो ने ठेका मजदूरों के शोषण पर नाराजगी जताते हुए बताया कि इसके समाधान के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। पीड़ित मजदूर अपनी शिकायत इस कमेटी को दें और एक कॉपी उन्हें भी भेजें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शिकायत गोपनीय रखी जाएगी और शिकायत करने वालों की छंटनी नहीं होने दी जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित साइट इंचार्ज और सीजीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय नेतृत्व से उठाए गए मजदूरों के अहम मुद्दे
उन्होंने कहा कि सेल कर्मचारियों के वेज रिवीजन, रिटायर्ड कर्मियों की मांग, विस्थापितों की समस्याएं, ठेकेदारों के सर्विस चार्ज में वृद्धि, टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता जैसे कई मुद्दे स्टील मंत्री और सेल अध्यक्ष के समक्ष उठाए गए हैं।

बोकारो के सर्वांगीण विकास के लिए सबको आगे आना होगा
सांसद महतो ने धर्म, जाति और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर बोकारो के विकास के लिए साझा प्रयास की अपील की। उन्होंने कहा कि सब मिलकर योजना बनाएं, वे हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।

‘सांसद ढुल्लू महतो बोकारो के लिए अवसर हैं’ – गोप
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साधु शरण गोप ने कहा कि बोकारो की अर्थव्यवस्था बीएसएल, सीसीएल, बीपीएससीएल, बियाडा, वेदांत जैसी इकाइयों पर टिकी है, जिनमें केंद्र सरकार का प्रभाव है। ऐसे में ढुल्लू महतो एक मजबूत प्रतिनिधि के रूप में सबके लिए उपलब्ध हैं।

#BokaroNews , #JharkhandUpdates , #ContractLabourRights , #PlantExpansion , #BokaroSteelPlant , #SadhuSaranGop , #LaborRights , #bokaro


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!