Bokaro: जिले के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह बीटीपीएस डैम से बहकर आई कोनार नदी में एक युवक का शव बरामद किया गया। सूचना मिलते ही आसपास के इलाके से बड़ी संख्या में लोग नदी किनारे जुट गए। एसआई पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
मृतक की पहचान राजा बाजार निवासी सगीर अंसारी के रूप में
पुलिस ने बताया कि शव की पहचान 32 वर्षीय सगीर अंसारी के रूप में हुई है, जो राजा बाजार का रहने वाला था। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मंजुर आलम ने बताया कि सगीर मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। उसके परिवार में पत्नी और दो छोटे बेटे हैं। सगीर पिछले दो दिनों से लापता था और परिजन उसकी तलाश में जुटे थे।
स्थानीय निवासी ने नदी से शव निकाला, पुलिस को दी सूचना
आज सुबह स्थानीय निवासी खिरुधर महतो उर्फ खिरु नदी में नहाने पहुंचे तो उन्होंने कुछ महिलाओं को शव के बारे में बात करते सुना। जानकारी मिलने पर खिरुधर ने नदी में छलांग लगाकर शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
जिप सदस्य मंजुर आलम ने कहा कि मृतक के परिजनों को किसी साजिश की आशंका नहीं है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि मानसिक असंतुलन के चलते सगीर डैम में गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इलाके में शोक का माहौल है।