Bokaro: जिले के चीरा चास थाना क्षेत्र में सोमवार एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। धनबाद-पुरुलिया मुख्य मार्ग पर रेस कर रहे दो बाइक सवारों में से एक ने 50 वर्षीय सुभाष चंद्र महतो की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद में स्थानीय लोगो ने सड़क को जाम कर दिया।
बताया जा रहा है कि सुभाष महतो, बाधाडीह गांव के रहने वाले थे और तालगड़िया मोड़ स्थित ‘जनता गैरेज’ में काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। महज पांच दिन बाद उनकी बड़ी बेटी की शादी होनी थी, लेकिन उससे पहले यह हादसा परिवार पर दुखों का पहाड़ बनकर टूट पड़ा।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-32 जाम कर दिया और आरोपी बाइक सवार पर सख्त कार्रवाई व मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया, जाम हटवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।