Bokaro: सोमवार को उपायुक्त विजया जाधव के जनता दरबार का आयोजन चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय परिसर में किया गया। जहां काफी संख्या में आमजन शामिल हुएं। सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई एवं आहर्ताधारी पुरूष/महिला को योजना के लाभ के लिए आवेदन प्राप्त किया गया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा आदि उपस्थित थे।
अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि आम जनों की सहूलियत के लिए जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके पीछे की मंशा छूटे हुए लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना, उनके समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित संचालित योजनाओं की जानकारी विभिन्न स्टॉल के माध्यम से दिया जा रहा है। जहां आहर्ताधारी पुरूषों – महिलाओं से कल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी जिले के अन्य प्रखंडों में जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
आन स्पॉट दर्जनों मामलों पर किया सुनवाई
उपायुक्त ने क्रमवार प्रखंड परिसर स्थित सभागार के समीप घंटों आमजनों की समस्याओं पर सुनवाई की। उन्होंने क्रमवार आमजनों की शिकायतें सुनी, प्राप्त आवेदन को संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को अग्रसारित एवं स्वीकृत किया। जनता दरबार में भूमि, अतिक्रमण, दाखिल – खारिज, अबुआ आवास, पीएम आवास, वृद्ध/दिव्यांग पेंशन, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना आदि से संबंधित समस्याओं पर सुनवाई किया।
विभिन्न स्टॉलों का किया निरीक्षण
सभी विभागों द्वारा लगाएं गए स्टॉलों का उपायुक्त, डीपीएलआर, अपर समाहर्ता, एसडीओ चास आदि ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉल पर उपस्थित कर्मियों से प्राप्त/स्वीकृत आवेदनों की जानकारी ली और निष्पादन से संबंधित बीडीओ/सीओ को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। कहा कि लाभुकों की विवरणी स्पष्ट रूप से अंकित करें, सभी आवेदनों में मोबाइल नंबर जरूर अंकित करें, ताकि समाधान के बाद लाभुकों को उससे अवगत कराया जा सकें।
विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
मौके पर सरकार की अबुआ आवास योजना, झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सावित्रि बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, फुलो झानों आर्शीवाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, सोना सोबरन धोति साड़ी वितरण योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी।
परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र का किया गया वितरण
जनता दरबार में उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, मुखिया आदि ने ऑन स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच पेंशन, क्रेडिट लिंकेज, दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल, मुखयमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुकों के बीच बकरा यूनिट/बत्तख चूजा आदि सरकारी योजनाओं के परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र को वितरित किया।