Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

BSL के ब्लास्ट फर्नेस में नई टेक्नोलॉजी: तापमान बढ़ा, लागत घटी, उत्पादन चमका


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के ब्लास्ट फर्नेस – 02 में स्थापित चौथे स्टोव का सफल संचालन निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा, मुख्य महाप्रबंधकगण धनञ्जय कुमार, एम के हयांकी, एन के बेहरा, शौविक रॉय, तथा महाप्रबंधक मानस सरकार सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

उन्नत तापमान नियंत्रण से उत्पादन में होगा सुधार
चौथे स्टोव की मदद से अब हॉट ब्लास्ट टेम्परेचर को 950 डिग्री सेंटीग्रेड तक बढ़ाया जा सकेगा। इससे न केवल ब्लास्ट फर्नेस #02 के संचालन में तापीय स्थिरता आएगी, बल्कि कोक की खपत और उत्पादन लागत में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। उच्च तापमान बनाए रखने से ऊर्जा दक्षता और कार्यक्षमता में भी बढ़ोत्तरी होगी।

सीईटी और एसएमएस इंडिया की तकनीकी साझेदारी 
इस परियोजना को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की रांची स्थित इकाई “सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी” (CET) के परामर्श से और SMS इंडिया द्वारा तकनीकी समाधान के रूप में कार्यान्वित किया गया।

भविष्य की दिशा में प्रेरणास्रोत बनेगी यह उपलब्धि
निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने इस उपलब्धि पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता तकनीकी उत्कृष्टता और समर्पित टीम भावना का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह की तकनीकों के उपयोग से उत्पादन क्षमता को और अधिक बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा।

#BSLUpdates , #BokaroSteel  , #BlastFurnace , #SMSIndia , #SteelProduction , #EnergyEfficiency , #MakeInIndia , #SAIL , #IndustrialDevelopment

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!