Bokaro: बोकारो के चास थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात चास पुलिस की पीसीआर वैन ने तीन बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसा पुराना नगर निगम कार्यालय के पास हुआ। इस टक्कर में 27 वर्षीय विकास उर्फ राजा, जो सेक्टर-2 का निवासी था, की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो युवक- अभिनव (चिराचास निवासी) और सुभम (चास)- गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक के परिजनों की न्याय की मांग
शनिवार सुबह मृतक विकास के परिजन न्याय की मांग को लेकर बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में डटे रहे। बोकारो विधायक स्वेता सिंह भी बीजीएच पहुंचीं और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने मामले में निष्पक्ष और कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पीसीआर वैन तेज रफ्तार में थी और टक्कर के बाद उसका चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
घायलों को तड़पता छोड़ भागे पुलिसकर्मी
हादसे के बाद वैन में सवार पुलिसकर्मी और अधिकारी मौके से फरार हो गए। घायलों की मदद के बजाय उन्हें तड़पता छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उन्होंने आरोपी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस की अनुपस्थिति से बढ़ा आक्रोश
घटना के बाद देर रात तक कोई भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी और बढ़ गई। लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और दोषियों को सजा दिलाने की मांग करते रहे।