Hindi News

3 दिन की ट्रेनिंग, जीवनभर का गौरव ! Bokaro में भी शुरू हुआ सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स का पंजीकरण अभियान


Bokaro: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने ऐच्छिक सेवा के लिए इच्छुक युवाओं से सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स (Civil Defence Volunteers) के रूप में पंजीकरण कराने की अपील की है। इसी क्रम में बोकारो जिले में भी सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स का पंजीकरण किया जाना है। इसके लिए युवाओं को https://mybharat.gov.in/ (माई भारत पोर्टल) पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकृत युवाओं को आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को आपातकालीन परिस्थितियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इन युवाओं का उपयोग आपदा के समय भीड़ नियंत्रण, पुलिस और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों के सहयोग के लिए किया जाएगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xउपायुक्त विजया जाधव ने जिले के 18 से 45 वर्ष के युवाओं को सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के रूप में ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण करने के लिए अपील किया है। युवा स्वयं पोर्टल माई भारत पोर्टल https://mybharat.gov.in/ पर जाकर निबंधन कर सकते हैं अथवा अपने – अपने अनुमंडल कार्यालय चास/बेरमो, बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर थ्री (डी) क्वाटर संख्या 37 स्थित सिविल डिफेंस कार्यालय, डिविजनल वार्डन डा. एस.पी. वर्मा (9334032132), सहायक श्री एम. एम. झा (8877661202) एवं जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार (7979066400) से संपर्क कर सहयोग प्राप्त कर सकते हैं।

इस पहल का क्या है उद्देश्यः-

इस पहल का उद्देश्य एक प्रशिक्षित, सजग और उत्तरदायी वॉलंटियर्स बल तैयार करना है, जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं, सार्वजनिक आपात स्थितियों और अन्य अनपेक्षित घटनाओं के दौरान जिला/स्थानीय प्रशासन का सहयोग कर सके। जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण तीन दिनों के लिए फुल टाइम होगा। प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद वॉलंटियर्स को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वॉलंटियर्स का शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

#CivilDefense, #Bokaro, #DisasterManagement, #MyBharatPortal, #DistrictVolunteers, #YouthRole, #EmergencyService, #NationServiceProgram, #RegistrationOpen, #PrideOfBokaro


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!