Bokaro: झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) शमशेर आलम एवं श्री प्रणेश सोलामन, माननीय सदस्य श्री बरकत अली एवं श्री इकरारूल हसन बुधवार को जिला दौरा पर थे। आयोग पिछले दिनों जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पेंक नारायणपुर में एक व्यक्ति के पीट – पीटकर मार डालने के मामले की जांच, मृतक के परिजनों/ग्रामीणों से मुलाकात को पहुंची थी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
आयोग के माननीय उपाध्यक्ष एवं सदस्य द्वय ने बोकारो परिसदन में उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज स्वर्गियारी, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीपीओ श्री बी एन सिंह, संबंधित बीडीओ/सीओ, पुलिस निरीक्षक/थाना प्रभारी आदि के साथ बैठक की। बैठक में विस्तार से घटनाक्रम, मामले में अब तक जिला प्रशासन – पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में डीसी – एसपी व अन्य पदाधिकारियों से जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि मामले में अब तक कुल चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है, वायरल वीडियो के माध्यम से और 03 लोगों को पुलिस ने चिन्हित किया है, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर दबिश जारी है।
आयोग के माननीय उपाध्यक्ष एवं सदस्य द्वय ने जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई कार्रवाई पर संतोष जताया। कहा कि, प्रशासन ने मामले में मॉब लिंचिंग का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की है। माननीय उपाध्यक्ष द्वय ने मृतक के परिजन (मां) को प्रावधान के अनुरूप मुआवजा राशि भुगतान के दिशा में पहल करने एवं मामले की सुनवाई को लेकर मुफ्त न्यायिक सहायता पीड़ित परिजन को मुहैया कराने को कहा है। साथ ही, नोडल पदाधिकारी को नियमित गाँव में बैठक करने की बात कहीं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उधर, बैठक के बाद बोकारो परिसदन में माननीय उपाध्यक्ष एवं सदस्य द्वय ने संवाददाता सम्मेलन किया। जिसमें कहा कि सरकार एवं आयोग मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर संवेदनशील है। इस तरह की घटना पर अंकुश लगें इसकी पुनरावृति नहीं हो। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने मामले में सख्ती से निपटते हुए कार्रवाई की है, कुछ आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है, कुछ आरोपितों को गिफ्तार करने की कार्रवाई किया जा रहा है। मामले में किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा।
इससे पूर्व, डीसी – एसपी ने बोकारो परिसदन में आयोग के माननीय उपाध्यक्ष को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x