Bokaro: शहर के सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर-1 स्थित बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के चीफ ऑफ कम्युनिकेशन के आवास से सटे तालाब में सैकड़ों मरी हुई मछलियां पाई गईं। ये सभी मछलियां तालाब की सतह पर तैरती नजर आईं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, तालाब का पानी पूरी तरह से दूषित हो चुका है और वहां से तेज दुर्गंध उठ रही है। इससे तालाब के आसपास रहने वाले लोग परेशान हैं। ठेला चालक दिलीप कुमार ने बताया कि तालाब का पानी काफी गंदा है और इसमें शौचालय का पानी भी आकर मिलता है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बताया जा रहा है कि इस तालाब को बोकारो स्टील प्लांट द्वारा मॉडल तालाब के रूप में विकसित किया गया था। लेकिन मौजूदा हालात देखकर यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या रखरखाव में लापरवाही बरती गई है ?
फिलहाल मछलियों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिला मत्स्य पदाधिकारी को घटना की जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने तालाब की सफाई और नियमित निगरानी की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना से बचा जा सके। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x