Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

बोकारो में ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर शुरू


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर 2025 का 17 मई को भव्य शुभारंभ हुआ। यह कार्यक्रम मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार द्वारा उद्घाटित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (नगर सेवाएं)  ए के अविनाश, सहायक महाप्रबंधक (क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं) सुभाष रजक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, प्रशिक्षक, मीडिया कर्मी, बच्चे और अभिभावक उपस्थित थे।Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

शिविर का उद्देश्य और प्रशिक्षण अवधि
उद्घाटन के बाद श्री सुभाष रजक ने बच्चों और अभिभावकों को शिविर की विस्तृत जानकारी दी। यह प्रशिक्षण शिविर 17 मई से 3 जून तक चलेगा, जिसमें 8 से 15 वर्ष के लगभग 478 बच्चों ने भागीदारी के लिए पंजीकरण कराया है।

प्रशिक्षण के खेल और सुविधाएं
इस शिविर में बच्चों को 12 विभिन्न खेलों में प्रशिक्षित किया जाएगा। जिन खेलों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, उनमें एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, शतरंज और तीरंदाजी शामिल हैं। प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त स्थानों और आधुनिक सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। यह ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर बच्चों के शारीरिक विकास और खेल कौशल को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

 

 

 

 

#बोकारो , #ग्रीष्मकालीनशिविर , #क्रीड़ाशिक्षण , #बोकारोस्टीलप्लांट , #बच्चोंकेखेल , #मोहन्कुमारमंगलमस्टेडियम#Bokaro, #SummerSportsCamp, #SportsTraining, #KidsSports, #BokaroSteelPlant, #Athletics, #Badminton, #Basketball, #Cricket, #Football, #Hockey, #Kabaddi, #Volleyball, #Archery, #Chess, #YouthDevelopment, #SportsForKids, #SportsCamp2025


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!