Bokaro: चास मेन रोड स्थित जिला परिषद के रवीन्द्र भवन की बंदोबस्ती दिनांक 06 नवम्बर 2023 को एक नीलामी के माध्यम से 12,35,000 रुपये में मेसर्स शिप्रा इंटरप्राइजेज के मनोज राय को की गई थी। यह बंदोबस्ती 1 दिसम्बर 2024 तक के लिए प्रभावी थी। समयावधि समाप्त होने के बाद राय को बकाया बंदोबस्ती राशि ₹5,17,500 जिला परिषद कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद अब तक यह राशि जमा नहीं की गई है।
20 मार्च 2025 को मनोज राय ने उपायुक्त, बोकारो से एक माह की अतिरिक्त मोहलत मांगी थी, जिसके आलोक में उन्हें 25 अप्रैल 2025 तक बकाया राशि जमा करने का अवसर दिया गया था। लेकिन अब तक, यानी करीब साढ़े पांच माह बाद भी, राशि जमा नहीं की गई है।
यह बंदोबस्ती नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है और इससे कार्यालय के राजस्व को भी नुकसान हो रहा है। इस आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बंदोबस्ती को लेकर राय गंभीर नहीं हैं।
अब मेसर्स शिप्रा इंटरप्राइजेज के मनोज राय को अंतिम स्मरण देते हुए निदेश दिया गया है कि वे दिनांक 21 मई 2025 तक ₹5,17,500 की बकाया राशि अनिवार्य रूप से जमा करें। अन्यथा, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।