Bokaro: बोकारो के सदर अस्पताल स्थित तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र (ओपीडी नं. 13) में सोमवार को एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि 20 मई से 5 जून 2025 तक जिले में विशेष तंबाकू मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशा मुक्ति केंद्र से जोड़ना और उन्हें तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाना है।
प्रभातफेरी, शपथ और समूह चर्चाओं से फैलाई जाएगी जागरूकता
डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि तंबाकू के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इनमें प्रभातफेरी, शपथ कार्यक्रम, चित्रकला के माध्यम से संदेश, सामुदायिक समूह चर्चा और नशा मुक्ति टोल फ्री नंबर 1800-11-2356 को प्रचारित करना शामिल है। उन्होंने कहा कि लोगों को यह जानकारी देना ज़रूरी है कि सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में तंबाकू छोड़ने के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उपलब्ध हैं तकनीकी जांच उपकरण और नशा छोड़ने की दवाएं
जिला परामर्शदाता मो. असलम ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में अत्याधुनिक उपकरण जैसे कार्बन मोनोऑक्साइड मॉनिटर, स्पाइरोमीटर और स्मोक एनालाइज़र उपलब्ध हैं, जो फेफड़ों की जांच और तंबाकू सेवन के स्तर का आकलन करने में मदद करते हैं। तंबाकू छोड़ने में सहायक निकोटीन गम, निकोटीन पैच और ब्यूप्रोपियोन जैसी दवाएं भी यहां निःशुल्क दी जाती हैं। उन्होंने अपील की कि लोग अपने आस-पास के तंबाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों को इस केंद्र से जोड़ें ताकि समय रहते उन्हें इस लत से मुक्त किया जा सके।
कई विशेषज्ञों की रही उपस्थिति
इस जागरूकता कार्यक्रम में कई चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे, जिनमें डॉ. निकेत चौधरी, डॉ. प्रशांत कुमार मिश्रा, डॉ. राजश्री रानी सिंह, डॉ. संजय कुमार, डॉ. तुलिका सिंह, डॉ. चंदन मुर्मू, जिला कार्य प्रबंधक दीपक कुमार, जिला कार्यक्रम सहायक आरती मिश्रा और सोशल वर्कर छोटेलाल दास प्रमुख रहे।