Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

मजदूरों के आश्रितों को नौकरी दो, बहाने बंद करो, सांसद की SAIL चेयरमैन को दो टूक


Bokaro: मंगलवार देर शाम नई दिल्ली में बोकारो के सांसद ढुलू महतो ने सेल चेयरमैन अमरेंद्रु प्रकाश से मुलाकात कर सेल कर्मचारियों और ठेका मजदूरों की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को नियोजन देने से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। सांसद ने एक सप्ताह पूर्व सौंपे गए मांग पत्र का हवाला देते हुए कहा कि सेल को अब समस्याएं और नियम नहीं गिनाने चाहिए, बल्कि समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

सांसद ने स्पष्ट कहा कि सेल कर्मचारी व ठेका मजदूर की किसी भी स्थिति में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को नौकरी देने के लिए एक स्पष्ट व सर्वमान्य नियमावली बनाई जाए। बीमारग्रस्त श्रमिकों के स्थान पर उनके आश्रितों को सरल और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत नियोजित किया जाए। साथ ही ठेका मजदूरों को क्वार्टर आवंटित करने, और ईएसआई से वंचित श्रमिकों का इलाज सुनिश्चित करने की भी मांग की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

सांसद ने विस्थापितों, अप्रेंटिसों, व्यवसायियों व नगरवासियों से जुड़ी समस्याओं को भी उठाया और उनके हक को सुनिश्चित करने की बात कही। सांसद ने कहा कि चेयरमैन ने आश्वस्त किया कि प्रबंधन इन सभी मामलों पर गंभीरता से विचार करेगा। जनता मजदूर सभा के महासचिव साधु शरण गोप ने सांसद की पहल पर आभार जताया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

 

 

#ढुलूमहतो, #सेलप्रबंधन, #मजदूरोंकेहकमें, #बोकारोसमाचार, #श्रमिकन्याय, #ठेकामजदूर, #आश्रितोंकोनौकरी, #नियोजननीति, #सेलसमस्या, #बोकारो, #ESIहक, #रोजगारअधिकार, #जनहित, #विस्थापितोंकाअधिकार, #बोकारोMP, #JusticeForWorkers, #WorkerRights, #SteelAuthorityOfIndia, #BokaroNews, #DuluMahato


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!