Bokaro: भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में जारी भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि “यह केंद्र में मोदी जी की सरकार है, कोई नहीं बचेगा।” उन्होंने कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की गठबंधन सरकारों को झारखंड की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा – “जब-जब कांग्रेस-झामुमो-राजद की सरकार बनी है, तब-तब झारखंड शर्मसार हुआ है।” Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
रघुवर दास नावाडीह जाने के क्रम में बोकारो में कुछ देर के लिए रुके। जहा स्थानीय कार्यकर्ताओ ने उनका सम्मान किया। रघुबर दास ने 2008 के घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक़्त भी निर्दलीय विधायक मधु कोड़ा को मुख्यमंत्री बनाने के बाद कांग्रेस और जेएमएम ने करोड़ों रुपये का घोटाला किया था, जिसमें कई मंत्री और ब्यूरोक्रेट्स जेल भेजे गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी वही भ्रष्टाचार जारी है और मौजूदा मुख्यमंत्री तक जेल जा चुके हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
भ्रष्टाचार का अड्डा बने सरकारी कार्यालय
रघुवर दास ने राज्य सरकार के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीओ ऑफिस से लेकर सीएमओ तक सभी कार्यालय भ्रष्टाचार में डूबे हैं। उन्होंने दावा किया कि विनय चौबे (Vinay Choubey) जैसे अधिकारी मुख्यमंत्री के करीबी रहे हैं उनके छाया रहे है। उनका पकड़ा जाना सिर्फ उनके स्तर की बात नहीं है। इस मामले में छत्तीसगढ़ की तर्ज में सीबीआई को रिकोमेंडेशन होना चाहिए। अगर सीबीआई जांच होगी तो बड़े चेहरे भी कानून के घेरे में आएंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जनता को न्याय चाहिए
भाजपा ने मांग की है कि झारखंड में भी छत्तीसगढ़ की तरह सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि जनता को न्याय मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार में शामिल कोई भी व्यक्ति नहीं बचेगा, चाहे वह कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x