Bokaro: सिटी थाना क्षेत्र के 3ए निवासी बीएसएल (BSL) कर्मी टी सेन गुप्ता ने शनिवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्हें बीएसएल में अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सेन गुप्ता अपनी मां के साथ बोकारो में रहते थे। शुक्रवार को नए मोबाइल फोन को लेकर मां-बेटे के बीच बहस हुई थी। शनिवार को जब मां मोबाइल खरीदने बाहर गई और लौटकर आई, तो उसने बेटे को फंदे से लटका पाया।
जांच जारी, शव मर्चरी में
पुलिस ने बताया कि शव को बीजीएच के मर्चरी में रखवाया गया है। मृतक का भाई रविवार को दिल्ली से बोकारो लौटेगा।