Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी ने 24 मई को नगर प्रशासन विभाग एवं बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अधिशासी निदेशक (एचआर) राजश्री बनर्जी और मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एल. दास भी मौजूद रहे। उन्होंने विभिन्न अनुभागों में जाकर कर्मचारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली और नागरिकों से सीधा संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया।
जनसंपर्क और कार्यशैली पर फोकस
निदेशक प्रभारी ने नगर प्रशासन विभाग में आए आम लोगों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं और अनुभवों को जाना। उन्होंने मुख्यमहाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ताकि जनसेवा और प्रबंधन और बेहतर हो सके।

बोकारो जनरल अस्पताल का निरीक्षण
बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) का निरीक्षण करते हुए तिवारी ने सीसीयू, अन्य वार्डों और मेडिसिन काउंटर का जायजा लिया। उन्होंने इलाजरत मरीजों और उनके परिजनों से सीधे बात कर अस्पताल की सेवाओं पर प्रतिक्रिया ली। इस मौके पर बीजीएच के प्रमुख डॉ बी. बी. करुणामय भी मौजूद थे।
सेवा में सुधार के संकेत
पूरे निरीक्षण का उद्देश्य व्यवस्था की स्थिति को समझना और आवश्यक सुधार सुनिश्चित करना था। निदेशक प्रभारी ने स्पष्ट किया कि जनसेवा से जुड़े सभी क्षेत्रों में गुणवत्ता में सुधार लाना प्राथमिकता है।
