Hindi News

DC Bokaro की पहल रंग लाई, अस्पताल ने बदला फैसला, किडनी रोगियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान


Bokaro: जिले के किडनी रोगियों के लिए राहत भरी खबर है। वृत्ति डायलिसिस एलएलपी हॉस्पिटल, चीरा चास में अब पुनः डायलिसिस सेवा प्रारंभ कर दी गई है। यह सेवा उपायुक्त अजय नाथ झा की पहल पर आयोजित बैठक के बाद वृत्ति डायलिसिस एलएलपी हॉस्पिटल प्रबंधन के सहमति से संभव हो सकी है।

मंगलवार शाम उपायुक्त ने गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में सिविल सर्जन डॉ. ए बी प्रसाद एवं वृत्ति डायलिसिस एलएलपी हॉस्पिटल प्रबंधन श्री रवि के साथ बैठक की। जिसमें डायलिसिस सेवा में उत्पन्न बाधाओं, योजनागत भुगतान से संबंधित मुद्दों तथा प्रशासनिक सहयोग पर विस्तार से चर्चा हुई।

उपायुक्त ने जनहित को सर्वोपरि रखते हुए त्वरित हॉस्पिटल प्रबंधन से निर्णय लेने को कहा। उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातों को रखा। जिससे प्रभावित होकर हॉस्पिटल प्रबंधन ने डायलिसिस सेवा को पुनः प्रारंभ करने पर सहमति जताई।

वहीं, उपायुक्त ने हॉस्पिटल प्रबंधन को वित्तीय सहायता के लिए बैंक श्रृण उपलब्ध कराया। जानकारी हो कि, वृत्ति डायलिसिस अस्पताल में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत डायलिसिस सेवा दी जा रही थी। योजना अंतर्गत भुगतान में समस्या को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने योजना के तहत डायलिसिस सेवा को स्थगित कर दिया था। हालांकि, अब इस समस्या का निराकरण कर लिया गया है।

योजना के तहत डायलिसिस सेवा के पुनः बहाल होने से जिले के किडनी मरीजों को राहत मिलेगी, जिन्हें अब बाहर जाकर इलाज कराने की आवश्यकता नहीं होगी। मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार, डीपीएम दीपक कुमार व अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!