Hindi News

Bokaro: भारी बारिश को लेकर प्रशासन अलर्ट, जलजमाव से निपटने के निर्देश जारी


Bokaro: लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर बोकारो जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। उपायुक्त अजय नाथ झा ने जलजमाव और उससे उत्पन्न संभावित समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

अधिकारियों को जल निकासी पर नजर रखने का आदेश 
उपायुक्त ने चास नगर निगम, फुसरो नगर परिषद, चास-बेरमो अनुमंडल, सभी बीडीओ और सीओ को निर्देशित किया है कि वे जल निकासी की नियमित निगरानी करें। किसी भी जलजमाव की स्थिति से त्वरित कार्रवाई कर निपटने की तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।

नालियों की सफाई और राहत शिविरों की तैयारी का निर्देश 
शहरी क्षेत्रों में नालियों की सफाई प्राथमिकता पर रहेगी। कमजोर और जलभराव वाले इलाकों की पहचान कर निगरानी बढ़ाई जाएगी। साथ ही, रैन बसेरा, स्कूल या सामुदायिक भवनों को अस्थायी राहत शिविर के रूप में तैयार रखने का निर्देश दिया गया है।

जनता से सतर्क रहने की अपील
उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से जलजमाव वाले इलाकों में न जाएं और किसी आपात स्थिति में तुरंत जिला कंट्रोल रूम या नजदीकी प्रशासनिक अधिकारी से संपर्क करें। प्रशासन पूरी तरह से सजग है।

#बोकारो\_बारिश , #जलजमाव , #बोकारो\_प्रशासन , #DCअजयनाथझा , #आपदा\_प्रबंधन , #BokaroRainAlert


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!