Bokaro: बोकारो के नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की विचारधारा और समाज सुधार में उनके योगदान को स्मरण करने का सशक्त माध्यम है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जनप्रतिनिधियों को मिली प्रेरणा की सीख
राज्यपाल ने विधायक जयराम महतो द्वारा अपने वेतन का अधिकांश हिस्सा विद्यार्थियों के लिए समर्पित करने की सराहना करते हुए इसे अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणादायक बताया। उन्होंने इसे शिक्षा और समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करार दिया।
शिक्षा के सामाजिक उत्तरदायित्व पर बल
राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा केवल व्यक्तिगत सफलता का माध्यम नहीं है, बल्कि यह समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व को निभाने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे देश की उम्मीद हैं और उन्हें ईमानदारी, परिश्रम, धैर्य और समर्पण के साथ आगे बढ़ना चाहिए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
गाँवों की प्रतिभा भी राष्ट्रीय मंच की हकदार
राज्यपाल ने विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित करने की सराहना करते हुए कहा कि अवसर केवल शहरों तक सीमित नहीं रहने चाहिए। गाँव-कस्बों के बच्चे भी भारत के भविष्य निर्माता बन सकते हैं।
बहरागोड़ा अनुभव का किया साझा
उन्होंने हाल ही में बहरागोड़ा में आयोजित एक समान समारोह में बच्चों के साथ भोजन और संवाद का अनुभव साझा किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और समाज की सकारात्मक सोच को बल देते हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उपस्थित गणमान्य और समापन संदेश
कार्यक्रम में विधायक जयराम महतो, उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह समेत कई अधिकारी, समाजसेवी, शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे। राज्यपाल ने सभी को आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।