Bokaro: बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे में 11,000 वोल्ट की बिजली की तार की चपेट में आकर हाइवा ट्रक पर सवार खलासी राजेंद्र टुड्डू की मौत हो गई। राजेंद्र कसमार प्रखंड के पौंडा गांव का रहने वाला था। वह मिट्टी ढोने के लिए ट्रक के साथ मखदुमपुर गया था, तभी ट्रक अचानक हाई वोल्टेज तार से टकरा गया। बिजली का जोरदार झटका लगते ही राजेंद्र बेहोश हो गया। उसे आनन-फानन में बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन पर केस दर्ज किया जाएगा। ट्रक मालिक के प्रतिनिधियों ने मृतक परिवार को हर संभव सहायता, बीमा राशि और अंतिम संस्कार का खर्च देने का आश्वासन दिया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x