Hindi News

बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें ! बोकारो के दामोदर नदी पर बना पुल घोषित किया गया असुरक्षित


Bokaro: लगातार हो रही बारिश को लेकर पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कथारा और चलकरी को जोड़ने वाले दामोदर नदी पर स्थित पुल की स्थिति जर्जर हो गई है। पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना के उपरांत उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर उक्त पुल पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

एसडीओ बेरमो के नेतृत्व में टीम ने किया निरीक्षण
एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, बीडीओ बेरमो, सीओ बेरमो एवं डीडीएमओ ने शुक्रवार को स्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी, जिसके आधार पर यह निर्णय लिया गया। टीम ने पुल की स्थिति को संवेदनशील और वाहनों के आवागमन के लिए अनुपयुक्त बताया है।

केवल पैदल एवं दो पहिया वाहन को मिलेगी अनुमति
प्रशासन द्वारा जारी निर्देशानुसार अब उक्त पुल पर केवल पैदल यात्री एवं दो पहिया वाहनों को ही आवागमन की अनुमति होगी। सभी अन्य प्रकार के वाहनों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करना होगा। टीम द्वारा उपर की ओर के लिए पुल से 07 किमी की दूरी पर गोमिया – तेनुघाट मार्ग है तथा नीचे की ओर 08 किमी की दूरी पर बेरमो – चलकरी पथ है।

सूचना बोर्ड एवं बैरिकेडिंग का निर्देश
उपायुक्त ने पुल के दोनों ओर जानकारी प्रदर्शित करने हेतु विशेष प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्पष्ट सूचना बोर्ड लगाने एवं उचित बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया है, ताकि किसी भी दुर्घटना की संभावना से बचा जा सके।

जनहित में लिया गया निर्णय
उपायुक्त ने कहा कि यह निर्णय आमजन की सुरक्षा एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि प्रशासन द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करें तथा अफवाहों से बचें।

विशेष प्रमंडल बोकारो द्वारा पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से का प्राक्कलन तैयार कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए अधीक्षण अभियंता ग्रामीण विकास विशेष अंचल, हजारीबाग को भेजा गया है। पुल के मरम्मत कार्य में लगभग 65 लाख की राशि खर्च होनी है।

#DamodarBridge , #KatharaChalkari , #BermoSDO , #BokaroNews , #HeavyRainAlert , #BridgeDamage , #PublicSafety , #MonsoonImpact , #JharkhandUpdates , #TrafficAlert , #AlternativeRoutes , #DistrictAdministration , #SDOBermo , #PublicNotice , #InfrastructureAlert , #RainDisaster , #BridgeClosure , #BokaroAdministration , #RoadSafety , #EmergencyAction


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!