Bokaro: बोकारो में बुधवार को ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया। उपायुक्त अजय नाथ झा और एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर सेक्टर-5 के चिन्मया विद्यालय, अयप्पा पब्लिक स्कूल और गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल (GGPS) के पास सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

अभियान का नेतृत्व स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) प्रांजल ढांडा ने किया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की कमान संभाली। 9 नाबालिग चालकों के दोपहिया वाहन जब्त कर ट्रैफिक थाना भेजे गए।
इसके अलावा, ओवरलोड स्कूल वैन, बिना हेलमेट, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस और काले शीशों वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। कुल 20 वाहनों से ₹50,600 का जुर्माना वसूला गया।

एसडीओ ढांडा ने चेतावनी दी कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी तरह की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने लोगों से नियमों के पालन की अपील की है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x




