Bokaro: झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड स्थित करिपानी गांव के निवासी 39 वर्षीय गणेश कर्माली की नाइजर (पश्चिम अफ्रीका) में आतंकियों के हमले में मौत हो गई। यह घटना 15 जुलाई को डोसो क्षेत्र में हुई, जहां गणेश सहित छह सुरक्षा कर्मियों की जान चली गई। इसी हमले में उसी कंपनी में कार्यरत दो अन्य भारतीयों को आतंकियों ने अगवा कर लिया। मृतक की पत्नी और तीन बच्चों सपना कुमारी, ज्योति कुमारी (17) और दो वर्षीय अंशु कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचे परिवार से मिलने
प्रवासी मजदूरों के हक के लिए लड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने इस घटना को गरीब मजदूरों के लिए “आज की सबसे बड़ी त्रासदी” बताया। सिकंदर ने 25 अप्रैल 2025 की एक और भयावह घटना को याद करते हुए कहा कि उसी नाइजर में पांच भारतीय अगवा और 12 सुरक्षा कर्मी मारे गए थे।
भारतीय दूतावास ने दी पुष्टि, सतर्कता की अपील
नाइजर की राजधानी नियामी स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इस घटना की पुष्टि की। पोस्ट में कहा गया, “15 जुलाई को डोसो क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले में एक भारतीय की मृत्यु, एक अगवा और एक लापता है।” दूतावास ने शव को शीघ्र भारत लाने और अगवा कर्मियों की सुरक्षित रिहाई का आश्वासन दिया है। साथ ही अन्य भारतीयों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सरकार करेगी सहायता, 5 लाख मुआवज़ा तय
बोकारो के श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि झारखंड माइग्रेंट सेल भारतीय दूतावास के संपर्क में है। जिला श्रम विभाग की टीम मृतक के परिवार से मिल चुकी है। अंतरराष्ट्रीय प्रवासी मजदूर सुरक्षा योजना के तहत ₹5 लाख की सहायता दी जाएगी। वहीं, कंपनी से भी अतिरिक्त मुआवज़े की मांग की जा रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x