Hindi News

Bokaro के बुलेट राइडर उदित ने पार कीं वो ऊंचाइयां, जहां सांसें भी थम जाती हैं


Bokaro: बोकारो निवासी उदित श्रीवास्तव ने अकेले बुलेट बाइक पर लद्दाख, लेह और मनाली की साहसिक यात्रा पूरी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने केवल चार दिनों में लगभग 5800 किलोमीटर की दूरी तय की। यह सफर न सिर्फ दूरी में चुनौतीपूर्ण था, बल्कि ऊंचाई और मौसम की दृष्टि से भी जोखिम भरा था। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

यूट्यूब चैनल से प्रेरणा बांट रहे हैं 
फोन पर बातचीत में उदित ने बताया कि बाइक राइडिंग उनका जुनून है। इसी जुनून को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने ‘UDSafarnama’ नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जहां वे बाइक यात्रा से जुड़े अनुभव और जानकारी साझा करते हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

उंचे और कठिन दर्रों को किया पार
इस रोमांचक यात्रा के दौरान उदित श्रीवास्तव ने भारत के कुछ सबसे ऊंचे और कठिन पर्वतीय दर्रों को पार कर अपनी साहसिक क्षमता का परिचय दिया। उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे मोटरेबल पास माने जाने वाले उमलिंग ला पास (19,024 फीट), उसके बाद खरदुंगला पास (17,982 फीट) और बरालाचा ला पास (16,040 फीट) को सफलतापूर्वक पार किया। इन दर्रों की ऊंचाई, ठंडी हवाएं और ऑक्सीजन की कमी यात्रा को अत्यंत चुनौतीपूर्ण बनाते हैं, लेकिन उदित ने इन कठिनाइयों का डटकर सामना करते हुए सफर पूरा किया।

पहले भी की है नेपाल यात्रा
इससे पहले उदित नेपाल की बाइक यात्रा कर चुके हैं, लेकिन यह अब तक की उनकी सबसे लंबी और कठिन यात्रा थी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

व्यस्तता के बावजूद जुनून बरकरार 
उदित वर्तमान में बोकारो जनरल अस्पताल में कार्यरत हैं। अपने व्यस्त पेशेवर जीवन के बीच भी उन्होंने अपने जुनून को जीवित रखा। उनका यह प्रयास युवाओं को साहस, आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

#BokaroRider , #UDSafarnama , #LadakhBikeTrip , #InspiringJourney , #UmlingLaPass


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!